होम Chhattisgarh रायगढ़

दो बच्चों की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर सेवन कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की जाचं–

83

रायगढ़ / दो बच्चों की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर सेवन कर ली खुदकुशी, मायके पक्ष ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है,यह दुखद प्रसंग शहर के केलो विहार कॉलोनी की है,मृतिका का पति मेडिकल कालेज में लायब्रेरियन के पद पर है,

दरअसल चक्रधर नगर थाने के पीछे केलो विहार कॉलोनी में आनंद बेहरा के मकान में बतौर किराएदार रहने वाली महिला उर्वशी लहरे पति गजेंद्र लहरे की शादी विगत 2008 में हुई थी, दुर्ग जिले में भिलाई के प्रियंका नगर रिसाली निवासी उवर्शी का ससुराल मानिकपुर कोरबा है,पति चूंकि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में लायब्रेरियन के रूप में सेवारत है, इसलिए लहरे दम्पत्ति 12 और 7 बरस के दो बेटों के साथ केलो विहार में रहते थे, बीते कुछ दिनों से दोनों बच्चे अपने दादी घर कोरबा गए हैं,

वही बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखने वाली उवर्शी ने दोपहर लगभग ढाई बजे वीडियो कॉल कर अपनी मां सोनकुंवर टांडे से बात कर रही थी, तभी पति के घर आने पर उसने फोन कट कर दिया, दामाद के घर पहुंचते ही बेटी द्वारा फोन काटने पर सोनकुंवर ने कई मर्तबे कॉल किया, मगर उवर्शी ने रिसीव नहीं किया कुछ देर के बाद गजेंद्र के पड़ोस में रहने वाली संगीता गुप्ता ने सोनकुंवर को फोनकर सूचना दी कि उवर्शी की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया है,

ऐसे में बेटी के लिए फिक्रमंद सोनकुंवर को खबर लगी कि रात लगभग 8 बजे हॉस्पिटल में उर्वशी की मौत हो गई है,जिसे सुनते ही बदहवास टांडे परिवार रायगढ़ आए, और अगली सुबह जिला चिकित्सालय में उर्वशी का पोस्टमार्टम हुआ, इस दौरान रिसाली से आए टांडे फैमिली ने अपनी बेटी की कथित खुदकुशी पर सवाल खड़ा करते हुए दामाद के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली तो वातावरण में तनाव पूर्ण हो गया,मृतिका की मां सोनकुंवर टांडे और पिता छठ नारायण टांडे से पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम के निष्पक्ष जांच की मांग कर डाली,

मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी को दामाद आएदिन मारपीट करते हुए प्रताडि़त करता था,यही नहीं, 3-4 रोज पहले कोरबा से आए सास-ससुर ने भी उनकी बेटी को परेशान किया था, बहरहाल, सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में विषपान कर मौत के प्रकरण में पीहरजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने पर चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जाचं शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें