नई दिल्ली /यूपी में मेरठ के जानीखुर्द क्षेत्र में करवा चौथ के दिन एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है,यहाँ करवा चौथ पर जहां पत्नी व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की दुआ कर रही हैं,वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव की महिला पति के साथ करवा चौथ की बाजार में शॉपिंग करने के बाद उससे चकमा देकर उसके जीजा के साथ फरार हो गई,पत्नी अपने 16 माह के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है,परेशान पति ने बुधवार को एसपी देहात से इसकी शिकायत की है, करवा चौथ के दिन पत्नी के बेवफाई से पति बहुत दुखी है,
करवा चौथ का पर्व पति पत्नी के लिए एक विशेष महत्व का दिन है। पूरे देश में जहां आज पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख कर दुआ मांग रही हैं। वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला पति घर से फरार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है। परेशान पति बुधवार को फरार पत्नी के वापसी के लिए अपनी बहन के साथ एसपी देहात से मिला।
पति के अनुसार तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने के लिए मेरठ आया था। वापसी में पत्नी उसे झांसा देकर 16 माह के उसके पुत्र के साथ फरार हो गई। तलाश के दौरान उससे मालूम पड़ा कि पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हुई है, जिसके साथ उसका काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने उसकी शिकायत जानी पुलिस से की।
पति का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पति के अनुसार वह आज तक पत्नी की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए करवाचौथ पर खुद भी पत्नी के साथ व्रत रखता था। वह अब भी व्रत रखेगा लेकिन इस प्रार्थना के साथ कि उन्हें उसके किए की सजा मिले।
एसपी देहात ने जानी थाना पुलिस को फरार पत्नी को बरामद करने के आदेश दिया है। वहीं जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार पुलिस फरार पत्नी काे बरामद करने का प्रयास कर रही है।