सरगुजा / सरगुजा जिले में अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन चालक ने लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल को रौंदते हुए चार लोगों को ठोकर मार दिया है,इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है ।
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम अंबिकापुर के सदर रोड के पास स्कॉर्पियो वाहन चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई, बेकाबू वाहन ने दर्जन भर मोटरसाइकिल को रौंद डाला वहीं चार लोग भी इसकी चपेट में आ गए,
जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है,