होम Chhattisgarh रायगढ़

रेल रोको आंदोलन के चलते सोमवार को इतवारी टाटा को रायगढ़ में ही समाप्त–

82

रायगढ़ /ओडिशा में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते सोमवार को इतवारी टाटा को रायगढ़ में ही समाप्त किया गया, साथ ही इस ट्रेन को यहां से वापस इतवारी के लिए रवाना किया गया, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों की स्टापेज की मांग को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर डिविजन के बिसरा स्टेशन में स्थानीय लोगों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था,

हालांकि अलग डिविजन होने के कारण रायगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा, वहीं बताया जा रहा है कि टाटा-इतवारी चक्रधरपुर डिविजन तक जाती है, जिसके चलते इतवारी से चलकर टाटा तक जाने वाली इतवारी-टाटा पैसेंजर रायगढ़ तक आई,

जहां आंदोलन को देखते हुए इसे रायगढ़ से ही वापस ईतवारी के लिए रवाना किया गया,वहीं टाटा से चलने वाली टाटा-ईतवारी को टाटा से रायगढ़ के बीच रद्द किया गया,जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा,वहीं बिसरा में चल रहे आंदोलन शाम को समाप्त हुआ, तब उस रुट की ट्रेनों का परिचान शुरू हो सका,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें