होम Chhattisgarh रायगढ़

मुफ्त शिक्षा का वादा करने वाली सरकार महीनों से केआईटी के शिक्षको का वेतन नही दे पाई -ओपी चौधरी

43

रायगढ़ / रायगढ़ विधान सभा के चारों प्रत्याशियों के विजय संकल्प नामांकन रैली के दौरान स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जन सभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के दानवीर सेठ किरोड़ीमल के अवदानो का स्मरण किया,साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किशोरी मोहन त्रिपाठी को नमन् करते हुए कहा भाजपा प्रवेश करने वाले बलबीर शर्मा सहित सभी लोग आज भाजपा के परिवार में शामिल हुए है इस हेतु मैं उनका आभारी हूं,

ओपी ने स्वर्गीय रोशन लाल के आशीर्वाद मिलने का जिक्र किया, वही पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को चाचा बोलकर संबोधित किया, जनता के सपनो का रायगढ़ बनाने का संकल्प दोहराते हुए ओपी ने कहा 15-16 घंटे की पढ़ाई कर कलेक्टर बनना आसान है, लेकिन राजनीति में नेता बनाने की शक्ति जनता के हाथो में निहित होती है,

आपके हाथो में वोट डालने के रिमोट ने मोदी जी को शक्ति शाली नेता बना दिया,आपके द्वारा दी गई जन शक्ति से पाकिस्तान की हालत क्या हो गई किसी से छुपी नही है, जनता के वोटो की ताकत से धारा 370 खत्म हुआ,तीन तलाक जैसी कुप्रथा समाप्त हुई, और राम मंदिर के निर्माण का मार्ग जनता से मिली जन शक्ति की वजह से प्रशस्त हो पाया,मुझे नेता बनाने की शक्ति भी आपके हाथो में ही है,

रायगढ़ के परिपेक्ष्य में कहा विधायक के कामों पर सरकार को विश्वास नही था हार को देखते हुए कांग्रेस ने टिकट देने में देर की,लेकिन जनता कांग्रेस को हराने का मन बना चुकी है, रायगढ़ का विकास ठहर गया है,भाजपा ने केलो डेम बनाया लेकिन यहां के विधायक मंत्री खेतो में पानी नही पहुंचा सके,

भाजपा ने के आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज खोल दिया लेकिन आपकी सरकार शिक्षको का वेतन नही दे पाई,स्कूलों की दशा दिशा खराब है, लेकिन सुधारने के लिए फंड नही है, लेकिन शिक्षा मुफ्त देने का झूठा वादा कर रही है,आप मन के बेटा बनके गांव गली के राजनीति करे बर आए हो,

15 घंटे मेहनत करे सबसे कम उम्र में पहला कलेक्टर बने,छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार के तरह – तरह के भ्रष्टाचार ले त्रस्त हें,भूपेश हर कांग्रेस के एटीएम बनके सब पैसा ल गांधी परिवार ल देथे,ये सरकार रिचार्ज अऊ टॉप अप के सरकार हे, किसान मन ल धान खरीदी में मोदी जी 2300 रुपये देथे, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटाला गोबर मां होइसे,


भूपेश बघेल ल आजकल नींद नई परत हे, अऊ डेरागे हे कि ओपी हर जीत जाही ओकरे बर तरह – तरह के षड्यंत्र करत हे, भूपेश बघेल ल जवाब देना चाहिए हर बात के, केलो डेम निर्माण के काम भाजपा करिस,यदि भाजपा के सरकार बनही त सबो ल पानी मिल जाही,आज कांग्रेस के राज में के आईटी कॉलेज मृतप्राय होगे हे, मेडिकल कॉलेज के हालत भी खराब होगे हे,

आज रायगढ़ में रोज एक्सीडेंट होथे, हमर सरकार आते ही रिंग रोड के निर्माण करना है, मैं मंच ले ऐलान करतहं विधायक निधि के सब पैसा अच्छा कार्य में लगाए जाही बुथ कार्यकर्ता मन के सहयोग ले, वहीं लोकतंत्र में रिमेट कंट्रोल जनता के हाथ में रथे, ओपी चौधरी तब आगे बढ़ही जब आप मनके भरपूर सहयोग मिलही,


17 तारीख को बटन दबाकर सहयोग करिहा,कलेक्टर मोर मेहनत ले बने लेकिन विधायक तुमन के इच्छा ले बनिहा,.सब झीन मिलके रायगढ़ लैलूंगा धर्मजयगढ़ खरसिया में कमल के फूल ला खिलाहा तवे छत्तीस गढ़ महतारी माफिया राज ले मुक्त हो सकही……….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें