रायगढ़ / आजकल बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि राजनीति में आने से आदमी आम से खास हो जाता है,साथ ही साथ यदि आप एक बार सरपंच, विधायक या सांसद बनने के बाद तो व्यक्ति वीआईपी हो जाता है,और सक्सेस के कारण उसकी शोहरत की तरह संपत्ति चंद्रमा के समान बढ़ने लगती हैं, और देखते ही देखते वो कई गुना इजाफा कर लाख से करोड़ों में हो जाती है,
ऐसा ही कुछ हुआ है धरमजयगढ़ विधानसभा में लगातार दो बार चुनकर आ रहे लालजीत सिंह राठिया की है, वे वर्ष 2018 में लखपति थे, लेकिन अब वो करोड़पति हो गए हैं, धरमजयगढ़ विधानसभा में कांग्रेस से लगातार दो बार जीतकर आ रहे लालजीत राठिया की संपत्ति में जमकर बढ़ोतरी हुई है,
मिली जानकारी के अनुसार 2018 के शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 9.40 लाख बताई थी, जबकि अचल संपत्ति करीब दो लाख मूल्य की थी, बीते दस सालों से लालजीत धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनते आ रहे हैं, और इस बार तीसरी बार मैदान में उतरे हैं, शुरूआत के समय उनके नाम पर करीब 16 एकड़ जमीन थी,इसके बाद 2023 में उनकी जमीन केवल दोगुनी हो गई, बल्कि संपत्ति भी लगातार बढ़ते चली गई,
उनके नामांकन के दौरान भरी गई जानकारी के अनुसार अब उनकी चल संपत्ति जिसमें नकदी, गहने आदि हैं, वह करीब 40 लाख रुपए की है,वहीं अचल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ की हो गई है, अचल संपत्ति में उनकी 47 एकड़ जमीन है, जहाँ लालजीत ने अपना पेशा कृषि और मछली पालन बताया है,
2023 में उनकी कुल संपत्ति करीब दो करोड़ की है, जो 2018 में मात्र 15 लाख थी, वही उनको चुनौती देने वाले भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के पास भी अचल संपत्ति तो है, लेकिन चल संपत्ति के मामले में वे बहुत पीछे हैं हरिश्चंद्र राठिया के पास 19 लाख की चल संपत्ति है, और 44.55 लाख की अचल संपत्ति है इनके पास करीब 37 एकड़ जमीन है,
वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी ने किसानों का केसीसी लोन माफ करने की घोषणा की थी,जिसका लाभ भी नेता जी को मिला था,बताया जा रहा है उस समय लालजीत सिंह राठिया के नाम पर 14.70/- लाख का लोन था जिसमें से एसबीआई धरमजयगढ़ से 8.16 लाख केसीसी था जोकि माफ़ हो गया,
और अब 2023 में भी कांग्रेस ने लोन माफ करने की घोषणा की है, और इस बार लालजीत के नाम पर 93 लाख का कुल कर्ज है, जिसमें वाहन और हाउसिंग लोन भी है इस बार भी लालजीत के नाम पर 6.52/- लाख रुपए केसीसी लोन है, जबकि इसके ठीक विपरीत उनके खिलाफ चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने भी खेती के लिए 19.80/- लाख का केसीसी लोन है,