होम Chhattisgarh रायगढ़

ग्रामीणों ने प्रकाश नायक को दुसरी बार विधायक बनाने का लिया संकल्प………

53

रायगढ़ / श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने आज जनसंपर्क के दौरान पुसौर विकासखण्ड के दौरान ग्राम डुमरमुड़ा केसला, मिड़मिड़ा, मल्दा, भाठनपाली एवं लहंगापाली क ग्रामीणों ने प्रकाश नायक कोे भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया, श्रीमती नायक ने प्रकाश नायक द्वारा किये गये क्षेत्र के विकास कार्यो से अवगत कराया जिससे ग्रामीणों ने भुरी भुरी प्रषंसा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के वादों को पुरा कर प्रदेश की जनता का विश्वास अर्जीत किया है।

जनसंपर्क के दौरान ग्राम डुमरमुड़ा महंत मोहल्ला में पहुँचने पर ग्राम वासियों ने ढोल नंगाड़ें के साथ गर्मजोशी से स्वागत करते हुये फुल माला से लाद दिया। वहीं सेक्टर प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमलाल साव के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने श्रीमती सुषमा प्रकाष नायक को फुल माला से लाद दिया,
उनके साथ डुमरमुड़ा के मट्टुलाल चैहान, दषमी गुप्ता ग्राम केषला बीज बस्ती चैहान पारा मिड़मिड़ा पहुँचने पर सरपच श्रीमती गुलाबी उरांव, पुर्णचन्द्र उरांव उपसरपंच, आनंद बारी, रेषम सारथी, र्भिगु साव, सुंदर गुप्ता, शषीभुषण तथा महिला समुह के द्रोपदी साव जमुना भुईंया, नांददाई उरांव, भजन सारथी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूषों ने श्रीमती नायक का आत्मीय स्वागत कर प्रकाष नायके कों भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। 
वहींे ग्राम मल्दा पहुँचने पर सेक्टर प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमलाल साव के निवास में शुभ कलस में दीप प्रज्ज्वलीत कर आरती उतार श्रीमती सुषमा प्रकाष नायक का ग्राम वासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फुलमाला पहना कर स्वागत किया।
 उक्त अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजुद थे। स्वागत करने वालों में ग्राम पंचायत मल्दा के सरपंच श्रीमती बसंती चैहान, डिग्रीलाल चैहान, जगमोहन साव, त्रिनाथ चैहान एवं राजीव युवा मितान क्लब मल्दा के षिषुपाल गुप्ता, काषीनाथ साव, अमरनाथ साव, उमेष साव सहित समस्त सदस्य मौजुद थे। ग्राम भाठनपाली में नरेन्द्र यादव, हेमसागर चैहान, माधव माझी, प्रफुल्ल चैहान एवं जनपद सदस्य रामनारायण ने विधायक प्रकाष नायक को उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों का प्रषंसा करते हुये पुनः विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। 
ग्राम झलमला में श्रीमती सुषमा प्रकाष नायक के पहुँचने पर गांव के चैपाल में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में मौजुद महिलाओं एवं पुरूषों ने आत्मीय स्वागत करते हुये गांव में घर-घर जनसंपर्क कराया। उक्त अवसर पर सिक्ख समुदायों के महिला-पुरूष, युवक-युवती एवं बच्चों सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रकाष भईया जिन्दाबाद नारे के साथ ऐतिहासिक जित दिलाने का भरोसा दिलाया। 
उक्त अवसर पर गांव के चंपा सिदार, रामसिंह, जसवीर, सुकविन्दर, भुषण, प्रकाष सिंह, वृतकौर, वीरू व जितेष आदि ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे, तो वहीं ग्राम लहंगापाली में रात्रीय होते हुये भी ग्रामवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क कराते हुये बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री प्रकाष नायक को दुसरी बार विधायक बनाने का आषीर्वाद दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें