रायगढ़ / रायगढ़ जिले में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से जंगली हाथियों की मौत हो रही है और वन विभाग इन मौतों को रोकने में अब तक नाकाम नजर आ रहा है, इसी कड़ी में बीती रात छाल रेंज में ग्रामीणों द्वारा वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक मादा जंगली हाथी और तीन मवेशियों की मौत हो गई,
हालाकि इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज में जंगल कुछ अज्ञात शिकारियों के द्वारा वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मादा जंगली हाथी की मौत हो गई,
साथ ही साथ इस करंट के संपर्क में आने से तीन अन्य मवेशियों की भी मौत हुई है, इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है,आपको बता दबं कि इन दिनों खरसिया थाना क्षेत्र से लगे हुए जोबी गांव में भी 21 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है,
वही कुछ सालों से शिकारियों के द्वारा इन इलाकों में अवैध शिकार की घटनाओं को लगतार अंजाम दिया जा रहा है, ऐसे में शिकारियों के द्वारा बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने लगातार वन्यप्राणियों की मौत की घटनाएं भी हो रही है,
इनमें से कुछ ही मामले सामने आ पाते हैं अभी कुछ ही दिन पहले रायगढ़ वनपरिक्षेत्र के बंगुरसिया रेंज के नवागांव में करंट से जंगली सुअर के शिकार की जानकारी मिली थी, इसके बाद अब छाल रेंज के जंगलों में करंट से मादा हाथी और तीन मवेशियों की मौत होनें की घटना ने वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया है,