रिपोर्टर – शेख आलम ।
रायगढ़ /सरकारी ग्रील की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र में वन विभाग के सरकारी निवास के आंगन में रखे लोहे की ग्रील की चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से दो लोग स्थानीय वन विभाग के कर्मचारी हैं, दरअसल इस मामले में वन विभाग में कार्यरत इंजीनियर की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी,
प्रार्थी के अनुसार उनकी अनुपस्थिति में उनके निवास गृह के आंगन में रखे गए लोहे के ग्रील की चोरी कर ली गई वहीं, इस घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में वन विभाग के सरकारी निवास गृह से कुछ लोग ग्रील को ऑटो रिक्शा में लेकर जाते हुए दिख रहे हैं,
जिसके आधार पर पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्यवाई करते हुए इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।