होम Chhattisgarh रायगढ़

ग्रामीण के घर से भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ियां जप्त–

141

रिपोर्टर – शेख आलम

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत डीएफओ अभिषेक जोगावत के दिशानिर्देश पर वन विभाग की टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के घर से बड़ी मात्रा में बेशकीमती लकड़ियां बरामद की है, बताया जा रहा है कि ग्रामीण इन लकड़ियों को खपाने के फिराक में था, इसी बीच बीते रविवार की शाम वन विभाग की टीम ने वहां छापेमारी कर तस्करी के मंसूबों को नाकाम कर दिया,

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में यह विभागीय कार्रवाई की गई है,मुखबिर की सूचना पर विभागीय संयुक्त टीम ने छाल निवासी विजय अग्रवाल उर्फ लम्बू विजय के घर पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में सागौन का चिरान व गोला बरामद किया गया है,

वहीं, इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा जब्त लकड़ियों की कुल कीमत का आंकलन किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति लम्बे समय से लकड़ी की तस्करी में संलिप्त था, जानकारी के अनुसार लकड़ी से संबंधित वैध दस्तावेज पेश करने हेतु पांच दिन का समय ग्रामीण को दिया गया है,आपको बता दें कि छाल रेंज एरिया को लकड़ी तस्करों का गढ़ माना जाता है,,,,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें