रायगढ़ / दुसरे चरण के चुनाव के लिए नामंकन हेतु अधिसूचना जारी होते ही जिला कलेक्ट्रेड पहुचकर गोपिका गुप्ता ने नामंकन पत्र खरीदकर ये जाता दिया है कि वो भी अब इस चुनावी समर में उतने के लिए के लिए पूरी तरह से तैयार है, दरअसल रायगढ़ विधानसभा सीट में कोलता समुदाय अपने प्रतिनिधित्व की मांग पर अडिग है, कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने कोलता समाज की मांग को दरकिनार कर दिया,
ऐसे में कोलता समाज दोनों पार्टियों से नाराज दिख रही हैं और कोलता समाज की इस नाराजगी की खबरों के बीच श्रीमती गोपिका गुप्ता ने नामांकन फार्म खरीदा है, जिससे ये कयास लगाये जा रहे है कि गोपिका गुप्ता अब स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव समर में उतर सकती हैं, ऐसे में अब रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सियासत में एक नया ट्विस्ट आ गया है,
गोपिका गुप्ता के स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरने की सूरत में केवल भाजपा को ही नुकसान पड़ेगा ऐसा नहीं है, इसका असर कांग्रेस पर भी होगा गोपिका गुप्ता कांग्रेस के कोलता वोट बैंक में भी सेंध मार सकती है,आपको बता दें कि जातिगत समीकरणों के लिहाज से रायगढ विधानसभा सीट में कोलता मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, हालांकि, भाजपा नेता सुलह सफाई की कोशिशों में पूरी शिद्दत से जुटे हैं और गोपिका गुप्ता का मान-मनौव्वल करने का दौर जारी है, लेकिन अब देखना है कि भाजपा को गोपिका गुप्ता को मनाने में कहाँ तक कामयाब होती है…..