रायपुर / विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में लगातार पुलिस व एस एस टी की टीम द्वारा चेकिंग का सिलसिला जारी है, उसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली,और चेकिंग के दौरान मिली भारी मात्रा में कैश,
मामले में आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र असैया ने बताया कि थाना क्षेत्र में तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी, इसी दौरान ज्यूपीटर वाहन में सवार एक व्यक्ति बैग लेकर जा रहा था,
जिसे टीम के सदस्यो द्वारा रोकवाकर बैग को चेक किया गया, बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया, टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था,
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34,67,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आजाद चौक में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।