रायगढ़ / रायगढ़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः रायगढ़ ,लैलूंगा ,धरमजयगढ़ और खरसिया विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 11 बजे संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नगर निगम, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत भवनों में एक साथ अधिसूचना जारी कर दी गई है,
जिला कार्यालय के विभिन्न चार कक्षों में चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यालय बनाए गए हैं, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के साथ ही पुलिस बल तैनात किए गए है और बेरिकेट्स के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद ब्व्स्था की गई है , इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है,
आज शुरुआती दिन बसपा के उम्मीदवार सहित दो प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीद की है, वही उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ राजीव पांडेय ने बताया कि प्रत्याशी अवकाश के दिनों को छोड़कर बाकी कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकता है, रिटर्निग अधिकारी के कमरे कोई भी प्रत्याशी अपने समेत 5 लोगो को ही ले जा सकता है,वही कलेक्ट्रेड परिसर के 100 मीटर के दायरे में तीन वाहन ही ला सकते है,