होम Chhattisgarh रायगढ़

पुलिस स्मृति दिवस पर,वीर शहीदों को किया गया याद….

83

रायगढ़ / हर साल 21 अक्टूबर को देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले दस सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस दिन के पीछे एकमात्र विचार हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले के दौरान मारे गए बहादुरों के बलिदान और श्रद्धांजलि को याद करना है,

दरअसल भारत के तिब्बत में 2,500 मील लंबी चीन के साथ सीमा है, जहाँ 21 अक्टूबर 1959 के वक्त इस सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की थी, चीन के घात लगाकर हमला करने से ठीक एक दिन पहले 20 अक्टूबर 1959 को भारत ने तीसरी बटालियन की एक कंपनी को उत्तर पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के इलाके में तैनात किया था,

 इस कंपनी को तीन टुकड़ियों में बांटकर सीमा के सुरक्षा की जिम्मेदारी गी गई थी, हमेशा की तरह इस कपंनी के जवान लाइन ऑफ कंट्रोल में गश्त लगाने के लिए निकले,20 अक्टूबर को दोपहर तक तीनों टुकड़ियों में से दो टुकड़ी के जवान दोपरहर तक लौट आए,लेकिन तीसरी टुकड़ी के जवान उस दिन नहीं लौटे,उस टुकड़ी में दो पुलिस कांस्टेबल और एक पोर्टर था,

21 अक्टूबर की सुबह वापस नहीं लौटे टुकड़ी के जवानों के लिए तलाशी अभियान चलाने की योजना बनाई गई, जिसका नतृत्व तत्कालीन डीसीआईओ करम सिंह कर रहे थे, इस टुकड़ी में लगभग 20 जवान थे, करम सिंह घोड़े पर सवार हुए और बाकी जवान पैदल मार्च पर थे, पैदल चलने वाली सैनिकों को 3 अलग- अलग टुकड़ियों में बांट दिया गया था,

तलाशी अभियान के दौरान ही चीन के सैनिकों ने घात लगाकर एक पहाड़ के पीछे से फायरिंग शुरू कर दी, भारत के जवान  जो अपने साथी को खोजने निकले थे, वो हमले के लिए तैयार नहीं थे,और उनके पास जरूरी हथियार नहीं थे 

जिसके कारण इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए और ज्यादातर जवान घयल हो गए थे,जिनमे सात की हालत गंभीर थी,लेकिन चीन यहीं नहीं रूका, चीनी सैनिकों ने गंभीर रूप से घायल जवान को बंदी बनाकर अपने साथ ले गई,बाकी अन्य जवान वहां से किसी तरह से निकलने में सफल हुए,

इस घटना के बाद 13 नवंबर 1959 को शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों के शव को चीनी सैनिकों ने लौटा दिया था,भारतीय सेना ने उन 10 जवानों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया, इन्ही शहीदों के सम्मान में हर साल भारत में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है,

तब से, जिसके बाद से जनवरी 1960 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन ने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में स्थापित किया यह दिन देश भर में उन दस पुलिस अधिकारियों और अन्य सभी पुलिस अधिकारियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जो देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देते हैं,

 इसी कड़ी में आज रायगढ़ पुलिस लाइन में भी एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर देश के शहीद हुए जवानों को श्रधासुमंन अर्पित किया और रायगढ़ पुलिस अधीक्षक व पुलिस परिवार द्वारा वीर शहीदों के साथ रायगढ़ व सारंगढ़ जिले के बारह शहीद हुए जवानों के परिजनों को शाल श्रीफल से समानित कर उनका कुशलक्षेम जाना…. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें