होम Chhattisgarh रायगढ़

5 बच्चों के पिता के साथ घर बसाने का सपना देखनेवाली प्रेमिका ने आखिर में……………

53

रायगढ़ / 5 बच्चों के पिता के साथ घर बसाने का सपना देखनेवाली प्रेमिका ने आखिर में खेत में साड़ी से फांसी लगाते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया, घटना को लेकर बेटी की उमर की युवती के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले अधेड़ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, दरअसल अजब प्रेम की गजब कहानी शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेली का है,

दरअसल ग्राम नंदेली में उस समय सनसनी सी फ़ैल गई जब गांव के हेमप्रसाद पटेल के खेत की मेड़ स्थित बबूल पेड़ में बंधे साड़ी के फंदे पर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकती हुई देखी गई, अपनी ही साडी से फंदा बना ब्लाउज और पेटीकोट पहनी मृतिका की शिनाख्त बाईस वर्षीया हेमलता के रूप में हुई, जोकि गांव के बाजार पारा निवासी जयलाल सारथी के घर में रहती थी,

घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुची और महिला ASI कुशुम केवर्त ने घटना स्थल का का जायजा लेते हुए हेमलता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा,पुलिस ने जयलाल और ग्रामीणों से पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया,

मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीहा निवासी हेमलता का दिल 5 बच्चों के पिता जयलाल पर आ गया था, चूंकि, जयलाल की बीवी करीब 13 बरस पहले उसे छोडक़र नौ दो ग्यारह हो चुकी है, इसलिए वह 4 बच्चों की शादी करने के बाद पांचवें बेटे के साथ रहता है,विवाहित जयलाल से प्रेम की पींगे बढऩे पर 6 माह पहले हेमलता अपनी छोटी बहन के साथ घर छोडक़र अपने आशिक के पास पहुंच गई,

जयलाल ने हेमलता को अपने साथ रख लिया तो प्रेमिका की छोटी बहन भी उनके संग रहने लगी, जयलाल का दावा है कि वह हेमलता के साथ कोर्ट मैरिज करने सोच रहा था, मगर इसके पहले वह उसे छोड़ गई, हेमलता से उसका कोई विवाद नहीं हुआ, फिर भी बुधवार रात वह खाना खाकर सोने के बाद अचानक कमरे से निकल गई,

गुरूवार सुबह गांव के कुछ लोग दिशा मैदान के लिए खेत की ओर गए तो मेड़ के बबूल पेड़ में उसकी लाश लटकती हुई दिखी। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें