होम Chhattisgarh रायपुर

दुर्ग,राजनांदगांव,कोरबा,बिलासपुर जिला के राइस मिलर्स के यहां ईडी ने दबिश दी….

55

रायपुर / ईडी की टीमों ने आज सुबह से दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर जिला के राइस मिलर्स को घेरा है। कोरबा में एक राइस मिलर और भाजपा नेता, दुर्ग में एक बड़े मिलर्स, तिल्दा नेवरा में चावल उद्योग के मिलर्स कारोबारी के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू दीपक नगर दुर्ग में राइस मिल और होटल व्यवसायी तथा वैशाली नगर भिलाई निवासी के आवास और दफ्तर में ईडी टीम सुबह से जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 और कोरबा में 1 राइस मिलर कारोबारियों के यहां ईडी की दबिश है। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छग राइस मिलर एसो. के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सार्टेक्स के मालिक, कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के घर टीम पहुंची है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें