होम Chhattisgarh रायगढ़

आदर्श आचार सहिता के लागु होते ही पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में दहशत–

51

रायगढ़ /आदर्श आचार संहिता लागू होते ही रायगढ़ जिले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कही लाखों की नगदी तो कही अवैध शराब का जखीरा जप्त कर रही है,चंद दिनों के ही ताबड़तोड़ कार्यवाही में जहाँ अवैध कारोबारियों में खलबली सी मची हुई है,वही पुलिस भी बिना किसी दबाव के अपने कार्य को अंजाम देने में जुटी हुई है,

इसी कड़ी में पुसौर पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम रेंगालपाली में श्रवण चौहान नाम के व्यक्ति घर पर रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में ओड़िसा से स्पलाई मयूर छाप (महुआ पाऊच) शराब बरामद किया गया है,

दरअसल पुसौर थाना प्रभारी को ग्राम रेंगालीपाली के एक घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही हेतु एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर तत्काल टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर टीम रवाना हुई, पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ ग्राम रेंगालपाली में रहने वाले श्रवण चौहान के घर की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया,

संदेही श्रवण से अवैध शराब बिक्री के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किय जाने पर श्रवण कुमार ने अपने मकान के बाड़ी में शराब छिपा कर रखना बताया ,पुलिस ने आरोपी के बाडी में दिवाल किनारे भूसे में छिपा कर दो प्लास्टिक की बोरियों में रखा हुआ 290 नग उड़ीसा सप्लाई मयूर प्रिंट वाली प्लास्टिक पाऊच जप्त किया गया,

जिसके प्रत्येक पाउच में 180 ml महुआ शराब सील पैक कर बंधी हुई है,आरोपी श्रवण चौहान पिता मित्रभानू चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेंगालपाली थाना पुसौर के कब्जे से अवैध शराब बिक्री रकम 280/- रुपए की भी जप्ती की गई है, आरोपी के कृत्य पर आरोपी को हिरासत में लेकर मय शराब थाना पुसौर लाया गया, आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है,

      

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें