होम Chhattisgarh रायगढ़

वाहन चेकिंग के दौरान तीन अलग अलग कारों से 15 लाख रुपये बरामद……

152

रायगढ़ / रायगढ़  के शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र में वाहन चकिंग के दौरान 15 लाख रुपए कैश बरामद, दरअसल जिले में आदर्श आचार सहिंता लागु होने के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बेरियर व चेक पाइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी चेकिंग की जा रही है,

 इसी कड़ी में शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र के अटल चौक में देर शाम में वाहन चकिंग के दौरान तीन अलग अलग वाहनों से चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार को चेक करने पर तथा वाहन सवार के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 2,64,500/- रुपये बरामद हुआ,

तो सेन्ट्रो कार को चेक करने तथा कार में सवार के पास रखे बैग को चेक करने पर 4,00,000/- रुपये बरामद हुआ,इसी प्रकार टाटा हेरियर कार को चेक करने तथा कार में सवार के पास रखे बैग को चेक करने पर 9,00,000/- रुपये बरामद हुआ, इस तरह से तीन अलग अलग वाहनों से लगभग 15 लाख रुपये नगद पुलिस ने जप्त किया है, 

जिसका वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज न होने की स्थिति में पुलिस ने धारा102 के तहत जप्त कर आगामी 24 घंटे के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है, अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जावेगी ,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें