होम Chhattisgarh रायपुर

भरोसे की सरकार को अपने ही विधायकों पर नहीं रहा भरोसा,पहली ही सूची में कटे आठ विधायकों के नाम,नेताओं ने दिया सामुहिक इस्तीफ़ा….

66

रायपुर / भरोसे की सरकार को अपने ही विधायकों पर नहीं रहा भरोसा,पहली ही सूची में कटे आठ विधायकों के नाम, दरअसल कांग्रेस ने छत्तीसगढ विधानसभा के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है,

उम्मीदवारों की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी प्रमुख दीपक बैज सहित 11 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम शामिल हैं,इसके बाद कांग्रेस में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं,

इसके अलावा पार्टी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, काटे गए 8 विधायकों में से एक डोंगरगढ़ से विधायक भुनेश्वर बघेल का नाम भी शामिल है, भुनेश्वर बघेल की जगह पार्टी ने हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाया है,इसके बाद कांग्रेस में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं,

इधर टिकट कटने से नाराज़ कांग्रेसी विधायक भुवनेश्वर ने कहा कि, “पार्टी ने महत्व नहीं दिया दूसरी पार्टियों से हमें ऑफर है कार्यकर्ता इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं, जिसके बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी के इस फैसले पर दुख जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सामुहिक इस्तीफे की पेशकश कर दी है, इस्तीफा देने वाले नेताओं में युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बूढ़ीपार कोमल दास साहू,सहित उपाध्यक्ष, सचिव,संयुक्त सचिव,महामंत्री व अन्य शामिल हैं,

इन 8 विधायकों के कटे टिकट:- पार्टी ने जिन विधायकों का टिकट काटा है उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें