होम Chhattisgarh रायगढ़

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण मामले में पीडब्ल्यूडी ईई आरके खाम्बरा और धरमजयगढ़ एसडीओ एस बरुवा को राज्य शासन ने किया सस्पेंड– 

110

रायगढ़ / गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण मामले में पीडब्ल्यूडी ईई आरके खाम्बरा और धरमजयगढ़ एसडीओ एस बरुवा को राज्य शासन ने किया सस्पेंड, दरअसल खरसिया से धरमजयगढ़ होते हुए पत्थलगांव तक बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क ने अब दो और अफसरों को लपेटे में ले लिया था,

वही अब पीडब्ल्यूडी ईई आरके खाम्बरा और धरमजयगढ़ एसडीओ एस बरुवा को भी राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया है, मिल रही जानकारी के अनुसार बीते दिनों 102 किमी की रोड में गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण ये कार्रवाई हुई है,इसके पहले दो सब इंजीनियर भी निलंबित हो चुके हैं, जिन सडक़ों को चुनाव के पहले तक बन जाना चाहिए था, वे सरकार की लेटलतीफी के कारण देर से शुरू हुए,ऊपर से बीच बारिश के सीजन में आधी अधूरी सडक़ बह गई,

आपको बता दें कि पत्थलगांव-धरमजयगढ़-खरसिया-डभरा-चंद्रपुर तक की 102 किमी सडक़ 190 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है, और ठेका भोपाल की कोई बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है,लेकिन डामरीकरण होने के बाद कुछ ही दिनों में सडक एक ही बारिश में बह गई,

पीडब्ल्यूडी के ईएनसी ने इस सडक़ का निरीक्षण किया था, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने की रिपोर्ट शासन को दी, ईएनसी के मुताबिक रोड का काम गुणवत्ताहीन था इसलिए यह बह गई, इसके बाद ईई आरके खाम्बरा, एसडीओ एस बरुवा और खरसिया व धरमजयगढ़ के दो सब इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया था,लेकिन ईई और एसडीओ को सस्पेंड करने के लिए शासन से अनुमति की जरूरत थी, अब 6 अक्टूबर 2023 को इन दोनों अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी हो गया है,

मामले में ईएनसी के के पीपरी ने 11 और 12 सितंबर को इसी सडक़ का निरीक्षण किया था,निर्माण में लापरवाही बरतने पर धरमजयगढ़ सब इंजीनियर बीएस चौहान और खरसिया के सब इंजीनियर राजेन्द्र कौंसिल को निलंबित कर दिया गया,

अब ईई और एसडीओ को भी इस प्रकरण में निलंबित कर दिया गया है,आदेश में कहा गया है कि धरमजयगढ़ से हाटी और खरसिया से छाल के बीच डीबीएम कार्य अमानक स्तर का पाया गया,इसमें गंभीर अनियमितता पाए जाने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें