होम Chhattisgarh अंबिकापुर

पितृ विसर्जन के बाद रेण नदी में नहाने पहुँचा व्यक्ति नदी में डूबा,पुलिस व गोताखोर कर रहें है तलाश–

113

सरगुजा / सरगुजा झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सत्यनगर निवासी एक व्यक्ति की रेण नदी में डूबने से मौत हो गई, झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुँच उसकी तलाश कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार सत्यनगर निवासी रामचंद्रर गुप्ता 38 वर्ष आज पितृ विसर्जन के बाद रेण नदी में नहाने पहुँचा था और नदी में नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया,

उसके साथ उसका पुत्र भी नदी में नहाने गया था और उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, साथ ही इसकी सूचना पर झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच नदी में रेस्क्यू कर उसका शव ढूंढने का प्रयास कर रही है, वहीं खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी है, वहीं घटना स्थल पर झिलमिली पुलिस सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें