होम Chhattisgarh रायगढ़

औरदा पुल में मिली अज्ञात बच्चे की लाश मामले का हुआ खुलासा, कोरबा के धीरज गुप्ता के रूप में हुई पहचान–

182

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के खरसिया के तेलिकोट के पास औरदा पुल में मिली अज्ञात बच्चे की लाश, कोरबा जिले के बांगों डैम में बहती हुई आई थी बच्चे की लाश मामले में बच्चे की हुई पहचान, कोरबा जिले में रविशंकर नगर स्थित जलविहार कालोनी निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र धीरज गुप्ता के रूप में हुई है मृतक की पहचाना,फिलहाल परिजन पहुचे खरसिया,

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों खरसिया के तेलिकोट के पास बांगो बाँध के औरदा पुल में मिली थी अज्ञात बच्चे की लाश,जिसे खरसियां पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्ती की पहचान कर रही थी, इसी दौरान कोरबा जिले से एक बालक की गायब होने की सूचना मिलने पर खरसिया पुलिस ने कोरबा पुलिस को बांगों नहर से बच्चे का शव मिलने की जानकारी दी,

जिसपर कोरबा पुलिस व परिजन खरसियां पहुचे,और परिजन द्वारा मृतक की पहचान पुत्र धीरज गुप्ता के रूप में की जिसके बाद खरसिया पुलिस ने अग्रिम कार्यवाई कर शव परिजनों को सौप दिया,

वही घटना के बारे परिजनों ने बताया कि रविशंकर नगर वार्ड क्रमांक 31 जल विहार कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश गुप्ता जो रविशंकर नगर में कपड़े का दुकान संचालित करते है,जिनका 9 वर्षीय बालक धीरज गुप्ता बीते रविवार के दोपहर से घर के सामने से खेलते हुए अचानक गायब हो गया था,

और जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा,जिसके बाद लापता बालक के परिजन अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में काफी खोजबीन किए मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसकी शिकायत ओमप्रकाश गुप्ता ने मानिकपुर चौकी में करवाई,

सूचना पर तुरंत बाद कोरबा पुलिस ने जिले के सभी थानों के आलावा समीपवर्ती जिलों के थाने में भी इस घटना से अवगत कराया था, इसी बीच रायगढ़ जिले के खरसिया में बांगों नहर में एक बच्चे की लाश मिलने की सूचना मानिकपुर पुलिस को मिली,सूचना मिलने पर मानिकपुर के स्टाफ लापता बच्चे के परिजनों के साथ बच्चे को चिन्हाकिंत करने खरसिया 13 अक्टूबर 23 दिन शुक्रवार को पहुंचे,

परिजनों ने बच्चों के शरीर में बचपन के दाग व गले की हार से उसकी पहचान किया,जिसके बाद खरसिया पुलिस ने शव का pm पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को शौप दिया, वही अब कोरबा पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है, आखिरकार बच्चा कैसे और किसके साथ था और ये घटना कैसे हुआ इसका खुलासा पुलिस के जांच के बाद ही हो सकेगा-????

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें