होम Chhattisgarh कोरबा

एक गाव ऐसा जहाँ बीते सत्तर सालों बाद नहीं पहुचा विकास–??

59

कोरबा / कोरबा जिला एक ऐसा गाव जहाँ बीते सत्तर सालों बाद विकास नहीं पहुचा,हाँ यहाँ नेता हर पाचं साल में एक बार जरुर पहुचतें है वो भी सिर्फ व्होट माँगने–??

हम बात कर रहें रामपुर विधानसभा क्षेत्र 20 के बगहरीडाँड़ और सरडीह का गांव में निवासरत आदिवासी परिवारों की लम्बे समय से मुलभुत सुविधा का अपनी मांग है, कि उनके गाँव में बिजली दी जावें, लेकिन विडम्बना यह है की इस गांव में झांकने कोई जनप्रतिनिधि नही जाता जैसे उन्हें इस गांव से लेना देना नही है,

जब बार बार शासन -प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नही दिया, तो आदिवासी परिवारों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार के बैनर पेड़ पर बांध दिया है, आपको बता दें कि उक्त गांव में आजादी के सात दशक पूरे हो जाने के बावजूद भी विकास से कोसों दूर है,

यहां गांव के लोगों का आवागमन बांस बल्ली के सहारे करते है जहां विकास कोसों दूर तक नजर नही आता है, और यहां विकास का क्या आलम होगा यह तो आप इस पेड़ में लगे तस्वीर को देख कर आप खुद लगा सकते हैं–???????

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें