होम राष्ट्रीय

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किये 13 वार,युवती की हालत नाजुक–

179

नई दिल्ली / दिल्ली के लाडो सराय में एक 23 वर्षीया प्राची पर एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने 13 बार चाकू से वार किया,युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है जो अस्पताल में वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है,एक एमएनसी में रिक्रूटर के रूप में काम करने वाली प्राची मलिक गुरुवार सुबह विश्वास नगर में एक इंटरव्यू वर्कशॉप के लिए निकली थी, लेकिन उसके इंतजार में पहले से खड़े गौरव पाल ने उसे अस्पताल के आईसीयू तक पहुंचा दिया,

मामले में डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि बुधवार को गौरव पाल ने सुबह करीब 8 बजे प्राची से बात की थी,प्राची ने उसे बताया था कि वह ऑफिस आ चुकी है, उसने गौरव को यह भी कहा था कि वह 6- 6:30 तक ही निकल जाती है, इसके बाद उसने गौरव का नंबर भी ब्लॉक कर दिया,

देखें वीडियो –

https://twitter.com/i/status/1712443568021712914

गौरव ने प्राची से 10-12 दिन पहले मुलाकात भी की थी,लेकिन प्राची उससे बातचीत में दिलचस्पी नहीं ले रही थी, गाजियाबाद में रहने वाला गौरव गुरुवार को प्राची से मिलने के लिए सुबह करीब 5:30 बजे ही उसके घर के पास आकर खड़ा हो गया,

लड़की सुबह वर्कशॉप के लिए निकली तो पाल ने प्राची से बात करने की कोशिश की और उसे काम पर छोड़ने की पेशकश भी की,लेकिन प्राची ने उससे बात करने से इनकार कर दिया,इसके बाद दोनों में बहस हुई और प्राची ने उसे थप्पड़ जड़ दिया,

इसके बाद लड़के ने उसके हाथ से फोन छीन लिया तो प्राची चोर-चोर चिल्लाने लगी, फिर वह कैब में जाकर बैठ गई, तमतमाया गौरव उसके पीछे कैब तक गया और जेब से चाकू निकालकर उसने ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए, वह घर से जेब में रखकर चाकू लाया था,

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राची की चीखें सुनकर लोग कैब की ओर दौड़े, आसपास के लोगों और कैब चालक ने आरोपी को पकड़ लिया, 6:20 पर पुलिस को किसी ने सूचना दी, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्राची खून से सनी हुई है,चेहरे से लेकर पूरा शरीर खून से लाल है, वह दर्द से कराहती हुई लोगों से जल्दी अस्पताल ले जाने की अपील करती दिख रही है,

पीड़िता के चाचा मनोज कुमार का कहना है कि गौरव पाल करीब दो साल से उसका पीछा कर रहा था। वह हर जगह उसके पीछे पहुंच जाता था और शादी के लिए दबाव डालता था। उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने हमने साकेत पुलिस थाने में ऑनलाइन केस दर्ज कराया था,

क्योंकि यह डर था कि वह उसके साथ कुछ कर सकता है।’ हालांकि, पुलिस ने ऐसी कोई शिकायत मिलने से इनकार किया। कुमार ने बताया कि पाल ने बहुत क्रूरता के साथ वार किए और प्राची की हालत नाजुक है, सिर समेत पूरे शरीर को चाकू से गोदा गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें