होम राष्ट्रीय

71 नए मोबाइल लेकर फरार हो गया डिलीवरी ब्वॉय,पुलिस में मामला दर्ज–

119

नई दिल्ली /बेंगलुरु / लोगों ने फ्लिपकार्ट की सेल का फायदा उठाते हुए जमकर मोबाइल खरीदे. लेकिन, एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, यहाँ गाजियाबाद में कई ऐसे लोग हैं, जिनको अभी तक उनके फोन की डिलीवरी नहीं मिली है. इसके पीछे की वजह जानकर सभी हैरान हैं,

दरअसल गाजियाबाद में फ्लिपकार्ट का सामान डिलीवर करने वाली कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय 71 नए मोबाइल लेकर फरार हो गया। उसे मोबाइल डिलीवर करने थे. फोन करने पर उसने एरिया मैनेजर को धमकी दे डाली। पूरे मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,

गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी निवासी विपिन कुमार राठौर बतौर एरिया मैनेजर एंटू हाइटिंग लॉजिस्टिक कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम देखती है. एक दूसरी कंपनी इंस्टा कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड वसुंधरा का डिलीवरी ब्वॉय दीपक कुमार 8 अक्टूबर को 71 शिपमेंट (मोबाइल) का सामान डिलीवर करने के लिए गया। उसने कोई शिपमेंट डिलीवर नहीं किया.

एरिया मैनेजर विपिन राठौर ने बताया, ‘मैंने जब दीपक कुमार से फोन पर बात की तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसने अभी तक एक भी कस्टमर को मोबाइल नहीं पहुंचाए हैं.’ एरिया मैनेजर ने इस मामले में बुधवार देर रात साहिबाबाद के दुर्गा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध इंदिरापुरम थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें