होम Chhattisgarh रायगढ़

भाजपा ने 15 वर्षो तक आमजन को ठगने का किया काम -प्रकाश नायक

54

रायगढ़ / पुरैना, गिरहुलपाली डीपापारा, गिरहुलपाली बस्ती, मुंगलीपाली डीपापारा, मुंगलीपाली बीच बस्ती, गोबरसिंघा मंदिर, गोबरसिंघा डीपा पारा, तोरेसिंघा, मौहापाली, कटंगपाली मंदिर, कटंगपाली दाता घर के पास, दुलमपुर,
बोकरामुड़ा पहुंच लोगो से की भेट मुलाकात, आप लोगो का प्यार ही है।

जो आप लोग मुझे अपना बेटा,भाई समझकर मुझे सदैव आशीष प्रदान करते रहे है।आपने हमेशा से ही कांग्रेस को बढ़त दिलाने का कार्य किया है।पूर्व की भाजपा फूल छाप रमन सिंह की सरकार ने 15 वर्षो तक किसानों,बुजुर्गो,युवाओं,महिलाओ के साथ छलावा करके प्रदेश में राज किया।यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने उन्हें आइना दिखाते हुए 15 सीटो तक सीमित कर दिया।

उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया अंचल में सतत जारी पद यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों से भेटमुलाकात के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार गांव,गरीब,किसान,युवाओं की सरकार है।जिन्होंने अपनी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।आप लोगो ने जो भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग रखी गई थी।

उन्हे प्राथमिकता के आधार पर मेरे द्वारा पूरा किया गया।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व अपने किए गए वायदे को पूरा करते हुए किसानों के धान के कीमत में वृद्धि करने के साथ ही साथ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता एवम युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न आयोजनों के लिए सलाना 1 लाख रुपए की राशि प्रदान कर आगे बढ़ाने का कार्य किया।वही उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि भाजपा के फूल छाप नेता महज वोट मांगने आते है।जिसके बाद लापता हो जाते है।मैं हमेशा आपके सुख दुख में आपके एक बुलावे में आप लोगो के पास आते रहा हूं।आगे भी आपकी सेवा में सदैव तत्तपर रहूंगा।

ग्रामीणों ने माना नायक परिवार से संबंध पुराना- गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक लगातार पदयात्रा कार्यक्रम के माध्यम लोगो से भेट मुलाकात करते हुए प्रदेश कांग्रेस की योजनाओं के साथ ही अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों के मध्य पहुंच रहे है।इसी तारतम्य में उन्होंने सरिया अंचल के ग्राम पुरैना, गिरहुलपाली डीपापारा, गिरहुलपाली बस्ती, मुंगलीपाली डीपापारा, मुंगलीपाली बीच बस्ती, गोबरसिंघा मंदिर, गोबरसिंघा डीपा पारा, तोरेसिंघा, मौहापाली, कटंगपाली मंदिर, कटंगपाली दाता घर के पास, दुलमपुर,


बोकरामुड़ा,सहित दर्जनभर ग्रामों में पदयात्रा कर लोगो से भेट मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील की जा रही है।जिसका व्यापक परिणाम ग्रामीणजनों में भारी उत्साह के रूप में देखने को मिल रहा है।वही ग्रामीणों की माने तो नायक परिवार द्वारा विगत कई वर्षों में आमजन की सेवा को लेकर एक नया आयाम तय किया है।जो न केवल सहज सरल उपलब्ध रहते है बल्कि विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता भी सराहनीय है।
इनकी रही उपस्थिति


आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से नरेश साहू,युवराज चौधरी,ओंकार,विजय साहू,संजय प्रसाद,संजय बारीक,सतीश ठाकुर,सुरेंद्र पटेल,भोगी पटेल,लक्ष्मी पटेल,रामगोपाल पटेल,किशोर पंडा,दिलीप महंत,सुभाष निराला,दाता मिरी हेतराम मिरी किरण पटेल,रामचरण पटेल,हीरा पटेल,अग्नि ,रमेश पटेल,वासु डनसेना,समरू,संजय चौहान,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें