होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिग न्यूज़-बांगों से आई नहर में बहती मिली बच्चे की लाश….

199

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के खरसिया के तेलिकोट के पास औरदा पुल में मिली अज्ञात बच्चे की लाश, कोरबा जिले के बांगों डैम में बहती हुई आई थी बच्चे की लाश, जिसे ग्रामीणों ने पानी में बहते देख ग्राम कोटवार को दी सूचना, कोटवार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी,

मौके पर पहुंची और बच्चे की लाश को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया, मृतक बच्चे की उम्र लगभग 13 ,14 साल की बताई जा रही है,फिलहाल अभी तक बच्चे की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी हैं, पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें