बिलासपुर / उधार की सिगरेट को लेकर हुए विवाद में छात्र की चाक़ू मारकर ह्त्या, आरोपी पान दुकानदार पुलिस के गिरफ्त में , थाने के सामने खेल मैदान में किया था हमला, दरअसल बिलासपुर में सरकंडा थाने के सामने कॉलेज स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई,
कुछ छात्र अपने साथी का जन्मदिन मनाने निकले थे,इसी दौरान शराब पीने के बाद पान दुकानदार अमित से उनका विवाद हो गया,जिस पर अमित ने युवक देवव्रत सिंह पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा का रहने वाला देवव्रत सिंह पैकरा (22) साइंस कॉलेज में एमएससी का छात्र था,वह कॉलेज के पास किराए के रूम में रहता था,और सीपत क्षेत्र का टेकर निवासी पंकज लास्कर उसकी दोस्ती थी जो कि सरकंडा थाने के सामने स्थित खेल परिसर में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है,
बताया जा रहा है बुधवार को देवव्रत और पंकज के एक दोस्त दीपक का जन्मदिन था,जिसके चलते रात में 4-5 दोस्त मिलकर जन्मदिन मनाने के लिए मोपका गए थे जहाँ सभी ने शराब पी और फिर तीन बाइक पर सवार होकर खेल परिसर पहुंचे,
वहां भी दोस्तों के साथ उन्होंने शराब पी इस दौरान पंकज ने देवव्रत और उसके एक अन्य दोस्त को सिगरेट लाने के लिए भेजा, रात करीब 9 बजे पान दुकान संचालक अमित यादव से उधार की सिगरेट लेने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर युवको ने दुकानदार के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गये,
उधर मैदान में गार्ड के साथ छात्र देवव्रत सिंह अकेले मौजूद था,इसी बीच वहां अमित वहां पहुचा और उसने ने युवक देवव्रत सिंह पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली, फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है,