रायगढ़ / अवैध शराब के विरुद्ध चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाई ओड़िसा से लगे ग्राम टारपाली और भोजपल्ली में 3 आरोपियों से 175 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती, दरअसल आगामी विधान सभा चुनाव में मद्देनजर रायगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर दिगर राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने थाना प्रभारीगण चेक पोस्ट, बेरियर पर सतत निगरानी के साथ ओड़िसा से लगे बॉर्डर गांव में मुखबिर सक्रिय कर जानकारी ली जा रही है,
इसी कड़ी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के लगाये मुखबीर द्वारा ग्राम टारपाली का सरोज निषाद तथा तथा नरोत्तम यादव एवं ग्राम भोजपल्ली का खलील राम खड़िया को अवैध शराब बिक्री के धंधे में लगे होने की जानकारी दी,
थाना प्रभारी द्वारा देर रात ही टीम बनाकर ग्राम भोजपल्ली और टारपाली में रेड कार्यवाई किया गया, ग्राम टारपाली के नरोत्तम यादव के मकान में दबिश पर आरोपी के कब्जे से 50.05 लीटर महुआ शराब की कीमती 5000/- रूपये का बरामद हुआ जिसकी जप्ती की गई ,वही ग्राम टारपाली व भोजपल्ली में टीम द्वारा आरोपी सरोज निषाद के घर में दबिश दिया जहाँ आरोपी के कब्जे से अवैध बिक्री के लिया रखा हुआ 90 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है ,
साथ ही भोजपल्ली के ही खलील खड़िया के पास से पुलिस ने 35 लीटर महुआ शराब जप्त किया,इस प्रकार कल और आज मिलकर की गई तीन कार्यवाही में आरोपियों से कुल 175 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती करीब 19,300/- रूपये का जप्त कर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग कार्यवाही की गई,
चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लगे आरोपियों पर हड़कंप मचा हुआ है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, राजश्री वैष्णव, रवि किशोर साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, शलैद्र पैकरा,शशिकांत चौहान, रूप्राम साहू, महिला आरक्षक एलिसा टोप्पो की अहम भूमिका रही है ।