होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही–

95

जांजगीर चाम्पा / नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी राज सिंह मिरी निवासी दहकोनी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही, दरअसल पीडिता अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 3-4 महिना पूर्व राज सिंह मिरी मुझे स्कुल आते-जाते समय रोकवाकर मै तुम्हे पंसद करता हूं तुमसे शादी करना चाहता हॅू कहकर परेशान करता था,

मैं मना की तो नही माना, जिसको अपने परिजन को बताई तो उसके परिजन आरोपी राज सिंह मिरी और उसके घर वालों को समझाये थे, परन्तु घटना दिनांक 08.10.2023 के रात करीबन 08ः00 बजे अपने घर के पास थी, तभी आरोपी राज मिरी आया और बोला कि मैं तुम्हे पंसद करता हॅू, मेरे साथ चल कहने लगा मना करने पर नही माना और मुंह को दबाकर जबरदस्ती ले गया, अपने घर के कमरे में बंद कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया,

उनके घर में कोई नही थी, चिल्लाने लगी तो मुंह को दबा कर मारपीट किया, किसी तरह से वांहा से भागी पीडिता की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 358/2023 धारा 376, 342, 506 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवचेना में लिया गया, विवेचना दौरान पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया,

आरोपी राज सिंह मिरी उम्र 21 साल निवासी दहकोनी थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, सउनि प्रतिभा राठौर आर. संतोष रात्रे, आर. श्याम राठौर, देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें