होम Chhattisgarh बिलासपुर

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दफना दी लाश-तीन साल बाद उगला राज, तो लाश की तलाश में जुटी पुलिस…

136

बिलासपुर /बिलासपुर जिले में मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी इलाके से 3 साल पहले गायब हुए युवक के मामले में अब जाके खुलासा हुआ है कि 3 साल पहले गायब हुए युवक की हत्या कर दी गई थी और आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को दफना दिया था,पुलिस अब संदेहियों की निशानदेही पर अब लाश को खोज रही है,

दरअसल, मल्हार का रहने वाला विकास कुमार केवर्त 3 साल पहले लापताहो गया था, पुलिस की पूछताछ में 2 नाबालिगों ने घटना की जानकारी दी थी,जिसके अनुसार चार लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी,हत्यारों ने साल 2020 में धनतेरस के दिन उसकी हत्या हुई थी,

जानकारी के मुताबिक रस्सी से गला घोंटकर युवक का हत्या किया गया था, इसके बाद मामले को छिपाने के लिए हथनी तालाब के पास खेत में शव को दफना दिया गया था,फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए फिलहाल शव की तलाश कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें