रायगढ़ / रायगढ़ जिल के लैलूंगा विधान सभा के पूर्व विधायक हृदय राम राठिया को यदि कांग्रेस पार्टी टिकिट देती है, तो वे बहुत आसानी से विधानसभा चुनाव जीत सकते हैं, क्योंकि क्षेत्र में उनकी पकड़ बहुत अच्छी है, वे जिस राठिया कंवर जनजाति समाज से तालुक रखते हैं,
उनकी जनसंख्या लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र में लगभग एक लाख से भी अधिक हैं,वहीं लैलूगा विधानसभा की कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख के पार है,जिसमें पुरूष-100577, महिला-100551 हैं, यदि बात कि जाये क्रिश्चियन उराव आदिवासी समाज से यानी ईसाई सामुदाय के लोगों की तो इनकी भी जनसंख्या लगभग 40 से 45 हजार है,
क्रिश्चियन वोटरों में ईसाई महासभा के मतदाताओं की संख्या लगभग 25 से 30 हजार है,जो कि कांग्रेस पार्टी के पारंपरिक मतदाता कहलाते हैं,हिन्दू उरांव आदिवासियों कि बात करें तो ये दो भागों में बंटे हुए हैं,जैसे कि कुछ हिन्दू उरांव भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थक हैं, तो कुछ हिन्दू उराव कट्टर कांग्रेसी हैं,जिन्हें स्पष्ट रूप से पहचान कर पाना संभव नहीं है,
रही बात अन्य समाज के वोटरों की तो हृदयराम राठिया सब पर भारी पड़ेंगे, हृदय राम राठिया की साफ सुथरी छवि और उनकी दरियादिली, कर्मठ, मिलनसार तथा दबंग नेता के स्वाभाव ही उनकी पहचान है,युवा-बुजुर्ग सभी को सम्मान देने वाले हृदय राम राठिया का हर कोई कायल हैं,पूर्व विधायक हृदयराम राठिया अनेकों कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देर रात तक घर वापस होने के बाद सुबह फिर तैयार होकर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ते हैँं, हृदय राम राठिया में जो लोगों के प्रति समर्पण है ऐसा लैलूंगा विधानसभा के किसी नेता में नहीं दिखती, यह भी कहा जाता है कि उनके कार्यकाल में कभी अधिकारी राज हावी नहीं हुआ,
वही वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार का लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र में अनेकाें जगह विरोध देखने को मिल रहा है, ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी पुन : उनके ऊपर विश्वास करके टिकिट देती है तो लैलूंगा विधान से कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है,
क्योंकि लैलूंगा विकास खण्ड के सरपंच – सचिवों का कहना है कि लगभग 40 से 45 ग्राम पंचायतों में विधायक मद से इनके कार्यकाल में एक ईंट तक नसीब नहीं हुई,आखिर प्रत्येक वर्ष का लगभग पांच करोड रूपये की विधायक मद की राशि कहां गया-?
इसे लैलूंगा विकास खण्ड ही नहीं अपितु पूरे विधान सभा की जनता विधायक चक्रधर सिंह सिदार से पूछना चाहती है ? क्षेत्र की अधिकांश सड़कें इतनी खराब है, कि उनके विकास की बात करने पर जनता परेशान है,चारों ओर भ्रष्टाचार का बोल बाला है,ऐसे में कैसे होगा लैलूंगा में कांग्रेस का बेड़ापार, हालांकि इस बीच यह स्पष्ट हो चुका है, कि कांग्रेस यदि चेहरा नहीं बदलती है, तो लैलूंगा सीट को खोने को तैयार रहना चाहिए,
पत्रकारों से चर्चा में हृदय राम राठिया ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार हमारी है, उस लिहाज से यहां ट्रेजरी, व्यवहार न्यायालय, सड़क जैसी सुविधाएं अब तक मिल जनि चाहिए थी, उन्होंने इन सभी के लिए वर्तमान विधायक को जिम्मेदार बताया,साथ ही कहा कि क्षेत्र की जनता से मिले जनसमर्थन का उनके द्वारा उपेक्षा किया गया है ,
हृदय राम राठिया – श्री राठिया ने सीएम के भेंट मुलाकात व भरोसे की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्तमान में जन-जन के तकलीफ से वाकिफ होने के लिए खुद सड़क पर उतर कर लोगों के जनसरोकारों को सुन रहे हैं,वहीं बताए गए तकलीफों को दूर करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जो सराहनीय है, इसका लाभ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा,
प्रेम गुप्ता, पार्षद लैलूंगा- श्री गुप्ता ने चर्चा के दौरान बताया कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां के लोगों को वर्तमान में अपने शासकीय कार्यों के लिए घरघोड़ा व धर्मजयगढ़ पर निर्भर होना पड़ता है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वर्तमान कांग्रेस विधायक द्वारा ट्रेजरी, व्यवहार न्यायालय, बच्चों के लिए खेल मैदान जैसी सुविधा न मुहैया कराने का अफसोस है।
चंद्रदीप मित्तल, युवक कांग्रेस सदस्य- श्री मित्तल ने लैलूंगा विधानसभा में इन्डोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा होना बताया, मगर वर्तमान विधायक के निष्क्रिया की बात करते हुए निर्माण तो दूर भूमि पूजन तक नहीं होने की कि बात कही।