नई दिल्ली /यूपी /प्रेमी के प्यार में अंधी बेटी ने मां को दिया चाय में जहर,प्रेमी सहित हत्या की कोशिश में गए जेल, दरअसल यूपी के रायबरेली जिले में डीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग बेटी ने प्रेमी से मिलने से रोकने पर खौफनाक कदम उठाते हुए प्रेमी के कहने पर अपनी मां को चाय में जहर मिला कर दे दिया,
इसके बाद उसकी मां की हालत बिगड़ने लगी,इधर परिजनों को जानकारी होने पर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ महिला का इलाज जारी है, फिलहाल पुलिस ने मामले में मां की तहरीर पर उसकी बेटी व उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है,
पुलिस से मिली जाकारी के अनुसार पूरे दीनामजरे गोंदवारा गांव की रहने वाली संगीता देवी पत्नी माईदीन उर्फ पुत्तीलाल यादव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया, कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री का गांव के ही बीस वर्षीय युवक हिमांशु के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,
मामले की जब मां को जानकारी हुई तो दोनों को समझाया, हिमांशु ने उसकी बेटी को उकसाकर पहले तो चाय में कई बार नशीली दावा पिलाई, इससे वह गहरी नींद में सो जाती थी तब दोनों चोरी छिपे मिलने लगे,
जब उसने दोनों को मिलते देखा तो विरोध किया,जिसके बाद प्रेमी के बेटी को जहर लाकर दिया जिसे बेटी ने मां को चाय में जहर मिलाकर दे दिया,आरोप है कि चाय पीते ही महिला की हालत गंभीर होने लगी,जिसका पता चलते ही परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत में सुधार है,
पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक व बेटी को हिरासत में लेकर जाचं पड़ताल शुरू कर दी है, मामले में इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी ने अपनी मां को मारने के लिए चाय में जहरीला पदार्थ पिला दिया था,तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया गया है,और अब आगे की कार्यवाई जारी है…