होम Chhattisgarh रायगढ़

कास्ट्यूम हाउस के लक्की ड्रा में अंशु व भूमिका ने जीता इनाम–

75

रायगढ़ / कास्ट्यूम हाउस के लक्की ड्रा में अंशु व भूमिका ने जीता इनाम, दरअसल शहर के कोतरारोड विकास नगर स्थित फैंसी ड्रेस किराये पर देनेवाली संस्थान कास्ट्यूम हाउस में विशेष पर्व पर अपने ग्राहकों को किराए पर दी जानेवाली फैंसी ड्रेस पर एक इनामी लक्की ड्रा का आयोजन करती है,

इसी कड़ी में बीते जन्माष्टमी में शामिल हुए ग्राहकों के लक्की ड्रा में इस बार अंशुल मानिकपुरी और भूमिका सोनी ने ये इनाम जीता है, जिन्हें एक सादे कार्यक्रम में शहर के डॉ मेनका पटेल व डॉ राकेश पटेल द्वारा इनाम दिया गया, इस अवसर पर बच्चो के परिजनों के साथ कास्ट्यूम हाउस की संचालिका श्रीमती इला तिवारी व अन्य लोग शामिल थे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें