होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

तेज आवाज में डीजे साउंड चलाना संचालक को पड़ गया भारी, साउंड सिस्टम समेत पिकप वाहन जप्त, चांपा पुलिस की कार्यवाही–

67

जांजगीर चाम्पा/ तेज आवाज में डीजे साउंड चलाना संचालक को भारी पड़ गया, डीजे साउंड सिस्टम एवम DJ हेतु उपयोग किए गए पिकप वाहन को चांपा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया, डीजे संचालक किशन पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना जांजगीर के ऊपर के धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई,

दरअसल चाम्पा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मारुति टाउनशिप चांपा के पास आम रोड में डीजे साउंड तेज आवाज में चलाया जा रहा है, सूचना मिलने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गयी, मौके पर पाया गया कि तेज आवाज में डीजे साउंड बजाया जा रहा था, जिसे तत्काल जप्त करते हुए डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी,

DJ संचालक किशन पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर के विरुद्ध थाना जांजगीर में इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत उपयोग किए वाहन CG -11-AB-3198 एवम डीजे साउंड सिस्टम को जप्त कर कार्यवाही किया गया किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, ASI बी. एस. लकड़ा, आरक्षक माखन साहू, गौरी शंकर राय, रूप नारायण बरेठ सराहनीय योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें