होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

5.300 किलोग्राम गांजा 8,640/-रु. के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,अकलतरा पुलिस की कार्यवाई…..

49

जांजगीर चाम्पा / पुलिस ने 5.300 किलोग्राम गांजा 8,640/-रु. के साथ एक आरोपी बृजमोहन केसकर उम्र 43 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा को किया गिरफ्तार,अकलतरा पुलिस की कार्यवाई, दरअसल अकलतरा थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना मिली कि बृजमोहन केशकर द्वारा अपने कब्जे में मादक पदार्थ गांजा रखा है,

सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी द्वारा अपने घर में एक नीले रंग का बैग रखा मिला जिसमें गांजा जैसा पदार्थ भरा रखा हुआ था, जिसे पूछने पर आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा होना तथा बैग को खोलकर देखने पर नगदी रकम 8,640/ रू एवम 05 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया,

आरोपी के कब्जे से बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र.494/23 धारा 20 (B) NDPS.एक्ट कायम कर विवेचना में विवेचना के दौरान आरोपी बृजमोहन केसकर उम्र 43 वर्ष साकिन पचरी थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 02.10.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया,

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तुलसिंह पटटवी, उप निरीक्षक लालन पटेल, सउनि अरूण कुमार सिंह, महिला प्रधान आरक्षक अनीता पाटले, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे एवं साइबर टीम जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें