सारंगढ़ /बिलाईगढ़ / केशरवानी समाज का शपथ ग्रहण एवं महिलाओं का तीज महोत्सव सम्पन्न, दरअसल सारंगढ़ के केशरवानी भवन में कश्यप मुनि का जयकारा लगाते हुए तीनों समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ,


इसमें उपस्थित आदरणीय संरक्षक गण-श्री विजेंद्र केशरवानी, श्री राम चरण केसरवानी, श्री कुमार बानी, प्रा. उपाध्यक्ष श्री कृष्णा केसरवानी ,प्रा. कोषाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, श्री देवेंद्र केसरवानी, श्री बेनी माधव केसरवानी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार केसरवानी, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद बानी और श्री अविनाश केसरवानी, सचिव श्री निखिल केसरवानी, कोषाध्यक्ष श्री नितिन केसरवानी।


तथा महिला समिति के संरक्षक गण आदरणीय श्रीमती शीला केसरवानी, श्रीमती कला केसरवानी, श्रीमती राजेश्वरी केसरवानी, श्रीमती प्रतिभा केसरवानी और सचिव श्रीमती मंजुला केसरवानी मंच पर आसीन थे, तत्पश्चात तरुण सभा के अध्यक्ष राहुल केसरवानी और सचिव साहिल केसरवानी और पूरी टीम की उपस्थिति थी,


कुशल मंच संचालन निखिल केसरवानी और महिलाओं में मंच संचालन श्रीमती गरिमा केशरवानी ने किया, तीनों समिति की नवनीत पदाधिकारीयों का शपथ प्रादेशिक कोषाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता ने कराया, और कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सच्चे और ईमानदारी के साथ करेंगे,


तत्पश्चात सेवा समिति के निर्वाचित अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार केसरवानी सचिव श्री निखिल बानी, कोषाध्यक्ष श्री नितिन केसरवानी और पूरी टीम, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी, सचिव श्रीमती दीपमाला सीताराम केसरवानी कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति के शेरवानी और श्रीमती लक्ष्मी केसरवानी एवं पूरी टीम, तत्पश्चात तरुण सभा के अध्यक्ष राहुल केसरवानी, सचिव साहिल केसरवानी कोषाध्यक्ष अमन केसरवानी और पूरी टीम को सभी ने शपथ लेने के बाद तीनों सभाओं को सभी ने ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी,


तत्पश्चात नवनिर्वाचित महिला समिति-पूर्व महिला पदाधिकारी का साल और श्रीफल से सभी का सम्मान किया
उसके बाद केसरवानी महिला समिति यो द्वारा तीज उत्सव कार्यक्रम में तीज सुंदरी का चयन किया गया उसमें भाग्यशाली विजेता तीज सुंदरी बनी श्रीमती नीलम आलोक केसरवानी,,सभी ने बहुत बहुत बधाई दी। तीनों सभाओं के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय थी। अंत में स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

पिछला लेखटिकरा में मिले लाश मामले में हत्या का जुर्म दर्ज,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में —
अगला लेखभूपेश है तो भरोसा है’ के नारे के साथ निकाली गई भरोसा यात्रा —

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें