रायपुर / बैंक डकैती को सुलझाने वाले रायगढ़ व बलरामपुर के पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुए सम्मानित, दरअसल रायगढ़ शहर में दिन दहाड़े एक्सिस बैंक डकैती मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर पाच डकैतों को गिरफ्तार कर बैंक से लुटी गई रकम व सोने के जेवर बरामद किया था, छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता पूर्वक कार्यवाई की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई थी,
इसी कड़ी के आज राजधानी में छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए बैंक डकैती को सुलझाने में शामिल रायगढ़ और बलरामपुर के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, और साथ ही पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा विशेष प्रोत्साहन…
वही इसे लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ .लाल उमेंद सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री का आभार जताया,,