होम Chhattisgarh bemetra

निजी की अस्पताल मनमानी से परेशान लोगों ने किया हंगामा,कार्यवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत…….

70


जिला संवाददाता योगेश सिंह राजपूत बेमेतरा

बेमेतरा /निजी अस्पताल के मनमानी से परेशान लोग,,अस्पताल संचालक के ऊपर दुर्व्यवहार व बदतमीजी करने व उपचार से अधिक पैसा लेने का लगाया आरोप लगा आरोप, घण्टो धरने पर बैठने के बाद पहुंचे अधिकारी,अधिकारी के समझाइए के बाद धरने से हटे लोगों की भीड़, प्रशासन की सुस्त रवैया के चलते निजी अस्पताल की मनमानी पार कर गई चरम सीमा,

दरअसल ये पूरा मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल का है जहाँ वाहन दुर्घटना में घायल बच्ची का उपचार के लिए लेकर परिजन निजी चेतन अस्पताल पहुचे, अस्पताल संचालक के द्वारा उपचार से अधिक राशि लेने की बात को लेकर बेमेतरा जिले के लोगों ने जमकर हंगामा किया,

अस्पताल संचालक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहां की लगातार अस्पताल की शिकायतें आ रही है,जिसमें अस्पताल संचालक के द्वारा आम लोगों से बदसुलूकी व बदतमीजी करने का मामला आते रहता है और उपचार के दौरान उपचार से अधिक राशि मरीज से लिया जाता है। जिसको लेकर संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की घंटों अस्पताल के दरवाजे पर लोगों की जाम लगी रही, जब जमकर हंगामा हुआ उसके बाद अधिकारी पहुंचे,और लोगों को समझाइए इसके बाद लोग कार्यवाही की मांग की कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी लोगों ने दी,

देखने वाली बात यह होगी आखिर प्रशासन मनमानी करने वाली निजी अस्पतालों पर अंकुश क्यों नहीं लगती है,, क्या किसी बड़े राजनीति संरक्षण के हाथ इन निजी अस्पतालों के उपर है जिसके चलते ये मनमानी लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है,

क्या कहती है sdm सुरुचि सिंह– लिखित आवेदन मिलने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें