रायगढ़ / NH49 पर स्कॉर्पियो को ओवरटक करते सामने से आ रही पुलिस बस से भिड़े बाइक सवार,हादसे में दो की मौत तो तीसरा गंभीर हालत में रायपुर रेफर, दरअसल बुधवार देर शाम खरसिया के एनएच में तीन सवारी बाईक मवेशी से नहीं टकराई थी,
बल्कि स्कॉर्पियो को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही पुलिस बस से जा भिड़ी थी, हादसे में जहाँ एक की मौके पर मौत के बाद दूसरे ने मेकाहारा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, तो वही तीसरे साथी को रायपुर रेफर किया गया है, यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र का है,
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा थाना के पंतोरा चौकी अंतर्गत ग्राम हेडसपाली निवासी बैजनाथ कंवर, रविकुमार यादव और टीकाराम कुर्मी तीनों ट्रेलर चलाने का काम करते थे और बुधवार दोपहर हेडसपाली से मोटर सायकल (क्रमांक – सीजी 11 बीएफ 8549) लेकर रायगढ़ जाने निकले थे,
वही दूसरी तरफ बिलासपुर में आयोजित प्रधानमंत्री सभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रायगढ़ से 22 पुलिस कर्मचारियों को लेकर जा रही मिनी बस (क्रमांक – सीजी 03 5354) देर शाम करीब साढ़े 6 बजे खरसिया से आगे बोतल्दा के पास पतरापाली पहुंची थी,
कि बाइक सवार आगे जा रह एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर सीधे सामने से आ रही पुलिस बस से इस कदर टकराये कि उनका दुपहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों लोग छिटककर गिर गए, इस हादसे में बैजनाथ कंवर की मौके पर ही मौत हो गई तो उसके दोनों साथी बुरी तरह जख्मी हो गए,
जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने बैजनाथ को मृत घोषित करते हुए दोनों घायलों को रायगढ़ रेफर कर दिया, जहाँ रात में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने पर इलाज शुरू होते ही रविकुमार ने भी दम तोड़ दिया,वहीं, टीकाराम कुर्मी की दशा में गिरावट को देख डॉक्टर्स ने रायपुर रेफर कर दिया, फ़िलहाल खरसिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है,
खरसिया के पतरापाली हाईवे 49 पर स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर तीन सवारी मोटर सायकिल को लहराते हुए आते देख पुलिस बस का चालक अपनी गाड़ी का ब्रेक लगाकर रुक गया था, पर इस बीच अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आई मोटर सायकिल पुलिस बस को काटने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, पुलिस इस दुखद घटना की जांच पड़ताल कर रही है -निमिषा पाण्डेय SDOP खरसियां