होम Chhattisgarh रायपुर

18.5 किलो सोना के साथ दो चोर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाई–

54

रायपुर / 18.5 किलो सोना के साथ दो चोर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाई, दरअसल दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से 20 करोड़ की चोरी करने वाले दो आरोपी छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा हैं, पुलिस ने लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को भिलाई के स्मृति नगर में छापा मारकर गिरफ्तार किया है आरोपियों के निशानदेही पर एक घर से 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी जब्त की, इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है,

आरोपी लोकेश सलून में काम करता था और उसका सपना है कि वो सोने की कैंची, सोने की कंघी और सोने के उस्तरे से बाल काटे, लोकेश दिल्ली में चोरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर पहचान भी बदलने वाला था,बताया जा रहा कि पुलिस ने आरोपी की बाइक की डिग्गी से 10 लाख कैश समेत एक थार कार भी बरामद की है, 10 ग्राम (एक तोला) सोने की कीमत करीब 60 हजार रुपए है, इस लिहाज से 18.5 किलो सोने के जेवर की कीमत 11 करोड़ रुपए होती है,

मामले में बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही थी, पुलिस को कवर्धा में आरोपियों के होने का पता चला था, इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार 27 सितंबर को वहां छापा मारा और एक आरोपी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया,शिवा के पास से 23 लाख के जेवर भी मिले हालांकि वहां से लोकेश श्रीवास भागने में कामयाब हो गया था,

इसके बाद पुलिस ने लोकेश को दुर्ग के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया, लोकेश के पास ही 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी और 12.5 लाख कैश मिला, लोकेश श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में चोरी की 7 घटनाओं में शामिल था, मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंची है, आरोपियों को दिल्ली लाया जाएगा,

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी लोकेश श्रीवास रायगढ़ जेल तोड़कर भाग चुका है, उसने पहली चोरी 2011 में भिलाई संगम डेरी में की थी, 2018 में भिलाई के पारख ज्वेलर्स में चोरी की,जिसके बाद वह तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा की चोरी कर चुका है,

दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी, चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी, दिल्ली पुलिस ने इस घटना का CCTV फुटेज मिलने का दावा किया था, CCTV फुटेज में दो चोर देखे गए थे,

शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया था कि हम रविवार 24 सितंबर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे, सोमवार को छुट्टी रहती है,मंगलवार 26 सितंबर की सुबह 10:30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी, जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने गायब हैं,

सोना-चांदी और हीरा समेत करीब 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई,4 से 5 लाख रुपए कैश भी गायब मिला, चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आए थे, इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर शॉप में दाखिल हुए, चोरों ने दीवार में 1.5 फुट की सेंध लगाई थी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें