रायगढ़ /हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे 49 में कल देर शाम मवेशियों से बाईक टकराने से जांजगीर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं उसके दो साथी बुरी तरह जख्मी हैं, रफ्तार के कहर से असमय एक घर के चिराग बुझने का यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है,
मिली जानकारी के अनुसार चपले में कल देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित आमाझर पुल में तीन सवारी मोटर सायकिल दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार तीनों लोग घायल हालत में असहाय पड़े मिले,
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी तो 112 नंबर डायल कर हादसे की सूचना दी गई,कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर मोटर सायकिल (क्रमांक – सीजी 11 बीएफ 8549) के पास जख्मी पड़े युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जिसमे चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया,
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान जांजगीर-चाम्पा जिले के पंतोरा चौकी अंतर्गत ग्राम हेडसपुर में रहने वाले बैजनाथ कंवर आत्मज गुमान सिंह कंवर के रूप में हुई, वहीं हेडसपुर निवासी रविकुमार यादव और टीकाराम कुर्मी घायल है, घायल युवक के अनुसार एनएच 49 पर खड़े मवेशियों से मोटर सायकिल टकराने की घटना हुई,
फिलहाल मृतक और आहतों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद खरसिया पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है…