होम Chhattisgarh रायगढ़

शहर में भीड़ भरे इलाके में सुपरवाईजर हुआ उठाईगिरी का शिकार,अज्ञात लोगो ने मोटरसायकल के डिग्गी से किये 9 लाख रुपये पार…..

160

रायगढ़ /रायगढ़ शहर में भीड़ भरे इलाके में सुपरवाईजर हुआ उठाईगिरी का शिकार,अज्ञात लोगो ने मोटरसायकल के डिग्गी से किये 9 लाख रुपये पार, दरअसल मनोज कुमार डड़सेना, सुपरवाइजर, जय मां नाथल दाई क्रेशर उद्योग टिमरलगा चंद्रपुर उसके क्रेशर मालिक मनीष अग्रवाल द्वारा दिये गये 9 लाख रूपये के सेल्फ चेक को कैश कराने सुबह करीब 11.00 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया,

और बैंक से चेक का आहरण कर मनोज रूपयों को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की पर रख कर केवड़ाबाड़ी चौक की ओर जा रहा था, तभी चौक पर भीड़ में ट्रैफिक जाम के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डिक्की से रूपये निकाल लिये,जिसका उसे अहसास होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी,

घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची,पीड़ित से पूछताछ, प्रारंभिक जांच एवं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 2 होंडा यूनिकॉर्न बाइक पर सवार 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मनोज डडसेना का पीछा करते दिखे,सम्भवता उन्ही लोगो के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना बताई जा रही है,

इधर एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया है, फ़िलहाल पुलिस टीमें माल-मुल्जिम की पतासाजी में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें