होम Chhattisgarh रायगढ़

जिस प्यार के लिए माँ बाप को ठुकराया, उस प्यार से मिला धोखा तो नव विवाहिता ने दुनिया को कह दिया अलविदा…….

73

रायगढ़ / जिस प्यारे प्रेमी के लिये अपना मा-बाप घर द्वार छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम अपना घरबार बसाया, उसी प्रेमी की बेवफाई ने नवविवाहिता को इतना तोड़ दिया कि उसने मौत को गले लगाते हुए इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया, दरअसल ये पूरा मामला कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम किरोड़ीमल नगर का है,


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत किरोड़ीमल नगर चिराईपानी इंदिरा आवास में निवासरत सरोज प्रधान 19 वर्ष का अपने ही पड़ोसी ओमिका यदुवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी क्रम में तीन माह पूर्व सरोज और ओमिका ने कोर्ट में शादी कर ली थी,

शादी के बाद सरोज अपने ससुराल में रह रही थी,इसी बीच पिछले दिनों ओमिका यदुवंशी के द्वारा मोहल्ले के ही एक और लड़की को भगा ले जाने के कारण सरोज उदास रहने लगी,पिछले दिनों उसके माता-पिता उसे अपने घर ले आये थे,जहां दोपहर सरोज ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

इस संबंध में कोतरा रोड प्रभारी जे एक्का ने बताया कि मृतका के पास से उसके पति से संबंधित कोई पत्र इत्यादि बरामद नही किया गया है,फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए प्रकरण को जांच में ले लिया है, जांच के दौरान उसके पति के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलने पर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें