धरमजयगढ़ से शेख आलम
रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर धरमजयगढ़ पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है।बीते शाम थाना प्रभारी धरमजयगढ़ प्रशिक्षु डीएसपी अमन लाखीसरानी एवं अमित कुमार तिवारी की टीम द्वारा एमव्ही एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है।
एमव्ही एक्ट के तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट न लगाने और मोटर सायकल में तीन सवारी,लाईसेंस,गाड़ी का इंश्योरेंस की जांच की गई। जिसमें एमव्ही एक्ट के कुल 115 प्रकरण बनाया गया है।
लापरवाह वाहन चालकों से 36 हजार 2 सौ रुपए की जुर्माना वसूली की गई है। आपको बता दें कि कई वर्षों बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है। जगह-जगह वाहनों की जांच को देखते हुए अनियंत्रित वाहन चालक,नशे में वाहन चलाने वाले सहित अवैध कार्य करने वालों में दहशत पैदा हुआ है।
वहीं आम जनता में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ा है। एसडीओपी मिश्रा अन्य प्रभारों का निर्वहन करते हुए धरमजयगढ़ पर भी पैनी नजर बनाए रखते हैं। जिसके कारण क्षेत्र में होने वाले अपराधिक गतिविधियों में कमी आई है।