होम Chhattisgarh रायगढ़

भारी सुरक्षा के बीच डकैती के आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस,कराया गया घटना को रीक्रिएट……..

99

रायगढ़ / भारी सुरक्षा के बीच डकैती के आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस, कराया गया घटना को रीक्रिएट, दरअसल रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुए डकैती कांड में शामिल गिरफ्तार डकैतों को लेकर रायगढ़ पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने पहुची,और बैंक के अन्दर ले जाकर ये घटना कैसे अंजाम दिया गया,

इसकी सीन रिक्रिएट कर घटना को  समझा, आपको बता दें कि बीते 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन शहर के एक्सिस बैंक में सुबह सवेरे कुछ नकाब पोश डकैतो ने हथियारों के दम पर नगद लगभग 4.19 करोड़, सोना 78 पैकेट कीमती लगभग – 1.43 करोड़ – कुल ₹5 करोड़ 62 लाख की लुट कर फरार हो गए थे,

जिन्हें पुलिस ने पीछ करते हुए बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाइ और न्यायलय में पेश किया किया था, और गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर आगे की जाचं कार्यवाई करते हुए, रायगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में आज शनिवार 23 सितंबर को क्राइम सीन रिक्रिएट करने पहुंची है,

इस पूरे मामले में डीआईजी रामगोपाल गर्ग का कहना है कि डकैती मामले में पकड़े गए आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है, और इसमें अपराधियों के पुराने रिकार्ड की जानकारी मिलने के बाद आगे की अन्य जानकारी ली जा रही है,

उन्होंने बताया कि डकैती की घटना में शामिल कुछ अपराधी फरार है, जिनकी तलाश के लिये पुलिस की कई टीमें बनाई गई है,साथ ही साथ अपराधियों से बैंक की डकैती वारदात का रिक्रियेशन करके विवेचना भी की जा रही है, मौके पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी सदानंद कुमार, एसडीओपी दीपक मिश्रा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें