कवर्धा/ शंकालु पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को घर के कमरे में बंद करके की जमकर पिटाई. इतने में भी जब बेरहम का मन नहीं भरा तो सर पर लाठी से वार करके महिला को लहूलुहान कर डाला, खून से लथपथ घंटों फर्श में पड़ी रही. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि, पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की. साथ ही सिर भी फोड़ दिया. घटना के बाद पत्नी पूरी तरह घायल हो गई गंभीर अवस्था में रूम के फर्स पर पड़ी रही.
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर 112 की टीम पहुंची. जहां आरोपी शराबी पति ने घंटों तक पुलिस के सामने जमकर ड्रामा किया. इस बीच पुलिस ने चतुराई के साथ शटर और घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी पति किशन बंजारे को हिरासत में लिया.
वहीं गंभीर अवस्था में पड़ी महिला को खून से लथपथ हालत में तत्काल राजधानी रायपुर रेफर किया गया. पूरी घटना सिटी कोतवाली के ग्राम छिरहा की है फ़िलहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.