होम Chhattisgarh रायगढ़

दो दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त,पर किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक………

54

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में बीते दो दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त हो गया पर वही लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई, जिससे गर्मी व उसम से लोगों को राहत मिली है, साथ ही अभी और दो दिनों तक जिले में अच्छी बारिश के साथ बज्रपात होने की संभावना व्यक्ति की गई है,


आपको बता दें कि विगत 15 दिनों से जिले में बारिश बंद हो गई थी, जिससे तेज धूप व उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन इन दिनों एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है, तथा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है,

इसके साथ ही एक एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, जिसके चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से रूक-रूक कर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है, वहीं मौसम विभाग का कहना है, कि अभी अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह से रहेगा, साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात भी होने की संभावना है,

पर वही इस बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि इस समय धान की बाली आने वाली है, ऐसे मे हो रही लगातार हल्की से मध्यम वर्षा धान फसल के लिए काफी लाभदायक है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह से सप्ताहभर तक मौसम रहा तो धान का पैदावार बेहतर होगा। इस समय अगर तेज बारिश होगी तो फसल को नुकसान हो सकता है। साथ ही यह बारिश धान के अलावा अन्य बागवानी फसल के लिए भी लाभदायक है।

वहीं गुरुवार को पूरे दिन बादल छाए रहा तथा दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ अच्छी बारिश हुई, इसके साथ ही चक्रवात के चलते जिले में पूरी रात हल्की बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है, जिससे लोगों को गर्मी व उसम से काफी राहत मिली है, ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आगले दो दिनों के बाद ही मौसम साफ होगा, जिसके बाद तापमान वृद्धि होने की संभावना है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें