होम Chhattisgarh बिलासपुर

तीज मनाने मायके जा रही महिला अपने लाखों के गहने और कपडों से भरे बैग ऑटो में भूली……..

62

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में हरतालिकाव्रत याने तीज में मायका जाने को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह होता है, दरअसल परंपरानुसार छत्तीसगढ़ की महिलाएं हरतालिका तीज को अपने मायके में मनाती है, जिसके चलते तीज मनाने अपने ससुराल से मायके जाने को काफी उत्साहित रहती है,

और इसी उत्साह में उनसे कभी बड़ी भूल भी हो जाती है, ऐसा ही एक मामला न्यायधानी से सामने आई है,जहाँ तीज मनाने मायके जा रही एक महिला ने अपने लाखों के गहने और कपडों से भरे बैग को ऑटो में ही भूल गई, और जब उसे अपने भूल का अहसास हुआ तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक को ढूंढ कर बैग को पुलिस ने महिला को लौटाया,

मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि एक महिला तीज मनाने के लिए अपने मायके जा रही थी, इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास वह ऑटो में बैठकर महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर उतर गई और अपना बैग ऑटो में ही भूल गई,इस दौरान ऑटो चालक अन्य सवारी को लेकर आगे बढ़ गया, तभी महिला को अपने समान की याद आई तो परेशान हो गई क्योकि उसके बैग में चार लाख रुपए के सोने के जेवर सहित उनके कपड़े रखे हुए थे,

महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रदीप आर्या को दी, इस पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने तत्काल आईटीआई ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर ऑटो की पहचान कर ऑटो चालक संघ से संपर्क किया और चालक को थाने बुलाया गया,इस पर चालक बैग लेकर थाना पहुंचा और पुलिस को बैग सौंप दिया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें