दुर्ग/ बिजली के नाम पर आनलाइन ठगी,प्रिंसिपल ने गवाएं चार लाख 37 हजार 82 रुपये, दरअसल दुर्ग जिले में आनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल को अपना शिकार बनाया है, यहाँ ठगो ने प्रिंसिपल से चार लाख 37 हजार 82 रुपये का चुना लगाया है,

आरोपियों ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर महिला को बिल बकाया होने पर बिजली काटने की चेतावनी देकर फंसाया और उससे ठगी की घटना को अंजाम दिया है,पीडिता की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अपनी जाचं शुरू कर दी है,

मिली जानकारी के अनुसार जिले में भिलाई के नेहरू नगर में रहने वाली अर्चना झा जोकि शंकराचार्य कॉलेज में प्रिंसीपल है,उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमे जुलाई महीने का बिजली बिल नहीं चुकाने की बात लिखी गई थी,

साथ बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की बात भी लिखी हुई थी, जिसके बाद अर्चना झा घबरा गई और बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर महिला डर गई, उसने तुरंत बिना सोचे समझे वॉटसएप नंबर पर कॉल लगाया,

सामने से एक आदमी ने फोन उठाया और खुद को बिजली विभाग का बड़ा अधिकारी बताया, प्रिंसीपल को परेशान नहीं होने का दिलासा देते हुए महिला को अपने झांसे में लिया,आरोपी ने बिल जमा करने के लिए ऐनीडेस्क नामक ऐप डाउनलोड कराया,

इस के जरिए पीड़िता के फोन का पूरा कंट्रोल ठग के पास चला गया,जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता का जी मेल एकाउंट भी हैक कर लिया, कुछ ही देर में अर्चना झा के एसबीआई खाते से 3,97,738/- रुपये और पीएनबी खाते से 39,344/- रुपये कुल 4,37,082/- रुपये निकल गए,

मामले में सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत मिली है, वॉटसअप नंबर को ट्रेस कर आरोपी का पता करने की कोशिश की जा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें